RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79064997

ऑटिसम, सेरेब्रली पाल्सि, मेंटल रिटार्डेशन तथा मल्टिपलडिसेबिलिटीज़ वाले अपंग व्यक्तियों को अधिकार देनेवाले राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 के अंतर्गत जारी कानूनी अभिभावक प्रमाणपत्र

आरबीआइ / 2007 - 08 / 190
ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी. 37 / 07.40.06 / 2007-08

20 नवंबर 2007

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सभी राज्य /
मध्यवर्ती सहकारी बैंक (राज्य सहकारी बैंक / जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक )

महोदय

ऑटिसम, सेरेब्रली पाल्सि, मेंटल रिटार्डेशन तथा मल्टिपलडिसेबिलिटीज़ वाले अपंग व्यक्तियों को अधिकार देनेवाले राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 के अंतर्गत जारी कानूनी अभिभावक प्रमाणपत्र

नैशनल ट्रस्ट फॉर दि वेलफेयर ऑफ पर्सन्स विद ऑटिसम, सेरेब्रल पाल्सि, मेंटल रिटार्डेशन तथा मल्टिपल डिसेबिलिटीज़ (न्यास) ने हमें सूचित किया है कि ऐसा एक प्रश्न उठा है कि बैंक तथा बैंकिंग क्षेत्र अपंग व्यक्तियों के संबंध में नैशनल ट्रस्ट फॉर दि वेलफेयर ऑफ पर्सन्स विद ऑटिसम, सेरेब्रल पाल्सि, मेंटल रिटार्डेशन एंड मल्टिपल डिसेबिलिटीज़ एक्ट, 1999 के अंतर्गत स्थापित स्थानीय स्तर की समितियों द्वारा जारी अभिभावक संबंधी प्रमाणपत्र स्वीकार कर सकता है अथवा नहीं ।

2. न्यास ने यह कहा है कि उपर्युक्त अधिनियम संसद द्वारा विशिष्ट रूप से इसीलिए पारित किया गया था कि उक्त अधिनियम के अंतर्गत आनेवाले अपंगत्व वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी अभिभावकों की नियुक्ति का प्रावधान हो । उपर्युक्त अधिनियम में उक्त अधिनियम के अंतर्गत स्थापित स्थानीय स्तर की समितियों द्वारा अपंग व्यक्तियों के लिए कानूनी अभिभावक नियुक्त करने का प्रावधान है । न्यास की यह राय है कि इस प्रकार से नियुक्त कानूनी अभिभावक जब तक कि वह कानूनी अभिभावक रहता है तब तक बैंक में खाता खोल तथा परिचालित कर सकता है । यह भी नोट किया जाए कि मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ) अधिनियम, 1987 के प्रावधान भी जिला न्यायालयों द्वारा अभिभावक की नियुक्ति के लिए अनुमति देते हैं ।

3. अत: बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे बैंक खाते खोलने / उनके परिचालन के प्रयोजन के लिए मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के अंतर्गत जिला न्यायालय द्वारा अथवा उपर्युक्त अधिनियम के अंतर्गत स्थानीय स्तर की समितियों द्वारा जारी अभिभावक संबंधी प्रमाणपत्र को मानें । उपर्युक्त न्यास द्वारा हमें प्रेषित की गई स्थानीय स्तर की समितियों की सूची संलग्न है ।

4. बैंक यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी शाखाएं अपंग व्यक्तियों के माता-पिता/रिश्तेदारों को सही मार्गदर्शन दें ताकि उन्हें इस संबंध में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।

5. कृपया प्राप्ति-सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें ।

भवदीय

( सी.एस.मूर्ति )
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


26 फरवरी 2007 तक गठित की गई स्थानीय स्तर की समितियों की संक्षिप्त सूची

इस समय जम्मू और कश्मीर को छोड़कर देश के कुल 591 जिलों में से 499 जिलों में स्थानीय स्तर की समितियों का गठन किया गया है। राज्य तथा संघशासित राज्य-वार सूची निम्नानुसार है :-

राज्य - 27

क्र. सं.

राज्य

ज़िले

गठित स्थानीय स्तर की कुल समितियां

1.

आंध्र प्रदेश

पूर्व गोदावरी, कृष्णा, निजामाबाद, नेल्लोर, श्रीकाकुलम, चित्तूर, कुर्नूल, आदिलाबाद,वरंगल, नलगोंडा,करीमनगर, प्रकासम, रंगारेड्डी, विशाखापट्टनम, अनंतपुर, मेडक, कड़पा, खम्मम, गुंटुर, महबूबनगर, विजयनगरम, हैदराबाद, पश्चिम गोदावरी

 

 

 

23

2.

असम

कामरूप, नगांव, नलबढ़ी, जोरहट, दरांग, कचार, धुबरी, करीमगंज, सोनीतपुर, शिवसागर, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, गोलपाड़ा, हैलाकांडी, एनसी हिल्स, गोलाघाट, लखीमपुर

 

 

17

3.

बिहार

नवादा, कटिहार, भाबुआ, शेखपुरा, मुंगेर, किशनगंज, लक्खीसराय, नालंदा, मधेपुरा, रोहतास, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, बेगुसराई, जमुई, सिवान, पटना, भोजपुर, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया

 

 

24

4.

छत्तीसगढ़

कोरिया, जांजगीर-चंपा, बस्तर, दांतेवाड़ा, रायपुर, महासंमुद, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, कवर्धा, धमतरी, कांकेर

 

16

5.

दिल्ली

दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, मध्य, नई दिल्ली, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, पूर्व

 

9

6.

गोवा

पणजी

 

1

7.

गुजरात

वलसाड़, मेहसाणा, जामनगर,साबरकांठा, दाहोद, भावनगर, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, सूरत, अमरेली, खेड़ा, वडोदरा, गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, नवसारी,

भरूच, कच्छ, आनंद, ख़्ख्र्डांग, पोरबंदर, नर्मदा, पंचमहल

 

23

8.

हरियाणा

पानीपत, जिंद, करनाल, हिसार, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, फरीदाबाद, सिरसा, कैथल, रोहतक, कुरुक्षेत्र, गुड़गाँव, भिवानी

 

14

9.

हिमाचल प्रदेश

सोलन, उना, किनौर, कांग्रा, चंबा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, लाहौल और स्पिती, बिलासपुर, कुल्लु, सिरमौर

 

12

10.

झारखंड

दुमका, पाकुर, रांची, सेराई केला, छत्रा, धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, साहेबगंज, हज़ारीबाग, देवघर, गुमला, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरडग्गा, कोडरमा, जमतारा, लतेहर

 

 

18

11.

कर्नाटक

बीजापुर, बागलकोट, उत्तर कन्नाड़ा, चिकमगलूर, दक्षिणी कन्नड़, बीदर, कोडागु, हासन, बेल्लारी, चित्रदुर्गा, बेंगलूर अर्बन, बेलगाम, उड़पी, गड़ग, रायचूर, मंड्या, चामराजनगर, मैसूर, दावणगेरे, टुमकूर, गुलबर्गा, कोप्पल, बेंगलूर रूरल, धारवाड़, कोलार, शिमोगा

 

 

26

12.

केरल

त्रिशूर, पलक्कड़, तिरूवनंतपुरम, एरनाकुलम, मल्लापुरम, कोज़ीकोड़, कोल्लम, अल्लापुज़ा, कासरगोड़, कन्नूर, कोट्टायम, वायानद, पथानामथीट्टा, इदुक्की

 

 

14

13.

मध्य प्रदेश

बड़वानी, बैतूल, दमोह, धार, देवास, इंदौर, ग्वालियर, कटनी, खरगौन, खंडवा, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, सागर, सिवनी, सीधी, शहडोल, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, सीहोर, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, रीवा, छत्तरपुर, भोपाल, गुना, जबलपुर, सतना, हरदा, पन्ना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, झाबुआ, रायसेन, मुरैना, मंडला, भिंड, होशंगाबाद, बालाघाट, बुरहानपुर, अनुपूर, दतिया, अशोकनगर

 

 

 

 

48

14.

महाराष्ट्र

कोल्हापुर, नासिक, लातूर, चंद्रपुर, अकोला, बीड़, भंडारा, नंदुरबार, वर्धा, गढ़चिरोली, "ाणे, अमरावती, उस्मानाबाद, सातारा, बुलढ़ाणा, धुले, सोलापुर, रत्नागिरी, गोंदिया, नांदेड, नागपुर, औरगांबाद, यवतमाल, रायगड़, मुंबई सबर्बन, हिंगोंली, पुणे, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर,सांगली, परभणी, मुंबई, जलगाँव, जालना

 

 

 

34

15.

मणिपुर

इम्फाल पूर्वी, इम्फाल पश्चिमी, थौबल, चुरचंदपुर

 

4

16.

मेघालय

वेस्ट खासी हिल्स, ईस्ट गारो हिल्स, री भोई, जैन्तिया हिल्स, वेस्ट गारो हिल्स, ईस्ट खासी, साऊथ गारो

 

7

17.

मिझोरम

आइज़ोल, लुंगलेई, सैहा, मामीत, चम्पाई, लवंगथलाई, जालासीब, सेरछीप

 

8

18.

नागालैंड

कोहिमा, मोकोकचुंग, ज़ुहेन्बोटो, मॉन, दीमापुर, वोखा, फेक, ट्युएनसंग

 

8

19.

उड़ीसा

अंगुल, बालासोर, भद्रक, बोलांगीर, बौध, कट्टक, देवगढ़, ढेकानाल, जगतसिंगपुर, जाजपुर, कंधामला, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, खुर्दा, कोरापुट, मालकनगिरी, मयूरभंज, नवरंगपुर, नयागढ़, पुरी, संभलपुर, सुंदरगढ़, नौपाड़ा, झारसिगुड़ा, कालाहांडी, रायगढ़, सोनपुर, गजपति, बरगढ़, गंजम

 

 

 

30

20.

पंजाब

अमृतसर, भंठिंडा, फरीदकोट, होशियारपुर, लुधियाना, मनसा, मोगा, पटीयाला, रूपनगर, जालंधर, फतेहगड़ -साहीब, संगरूर, नवांशहर, मुक्तसर, कपुरथला

 

15

21.

तमिलनाडु

दी नीलगिरी, पुदुकोट्टै, सेलम, कोईमतूर, वेल्लूर, तिरुचिरापल्ली, रामनाथपुरम, तिरुवन्नामलै, एरोड, विरूधुनगर, पेरांबलूर, तंजाऊर, नमक्कल, कन्याकुमारी, तिरुवरूर, कांचिपुरम, धरमपुरी, थूथुकुडी, थेनी, कडलोर, शिवगंगाई, डिंडीगुल, कारूर, नागापट्टनम, चेन्नै, तिरुवल्लूर, मदुरई, विल्लुपुरम, तिरुनेलवेली

 

 

 

29

22.

त्रिपुरा

उत्तर त्रिपुरा, दक्षिण त्रिपुरा, पश्चिम त्रिपुरा, धलाई

4

23.

राजस्थान

अलवर, जालौर, सिरोही, सीकर, धौलपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, डुंगरपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, पाली, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, जैसलमेर, झुंझनू, चुरू, हनुमानगढ़, करौली, बूंदी, श्रीगंगानगर, अजमेर, बाइमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ, दौसा, जयपुर, बारन, सवाई, माधोपुर, नागौर, झालावाड़

 

 

32

24.

सिक्किम

पूर्व, दक्षिण, पश्चिम, उत्तर

4

25.

उत्तर प्रदेश

जमुनापार और इलाहाबाद जिले का शहरी क्षेत्र, इलाहाबाद जिले का गंगापार क्षेत्र, बरेली, जालौन, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, सहारनपुर, सुलतानपुर, फरुखाबाद, उन्नाव, मुरादाबाद, बस्ती, जे आर फुले नगर, फतेपुर, कानपुर नगर, सीतापुर, हमिरपुर, मेरठ, हरदोई, शहाजहाँपुर, मऊ, फैजाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, बागपत, देवरिया, आजमगढ़, मिर्जापुर, रामपुर, बाराबंकी, बिजनौर, चित्रकूट, जी बी नगर, कुशीनगर, गाजीपुर, आगरा, मैनपुरी, बुदौन, चंदौली, फिरोजाबाद

 

 

 

42

26.

उत्तरांचल

अलमोड़ा, नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार, चम्पावत, चमोली, टेहरी -गढ़वाल, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, पिथोरागढ़

 

13

27.

पश्चिम बंगाल

बांकुरा, वीरभूम, बुर्दवान, कु च बिहार, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, हुगली, हावड़ा, जलपाइगुड़ी, मालदा, मिदनापुर, मुर्शिदाबाद, नादिया, 24 परगना दक्षिण, 24 परगना उत्तर, पुरूलिया, उत्तर दिनाजपुर, कोलकाता सिटी, ईस्ट मिदनापुर

 

 

19

 

संघशासित प्रदेश

 

 

1.

चंडीगढ़

चंडीगढ़

1

2.

दादरा और नगर हवेली

सिल्वासा

1

3.

दमण और दीव

दमण, दीव

2

4.

पांडिचेरी
भरूच

पांडिचेरी

1

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?