आय - निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण, प्रावधानीकरण तथा अन्य संबंधित मामले - आरबीआई - Reserve Bank of India
आय - निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण, प्रावधानीकरण तथा अन्य संबंधित मामले
आरबीआइ /2008 - 09/498 16 जून 2009 सभी राज्य सहकारी बैंक तथा महोदय, आय - निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण, प्रावधानीकरण 2. समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के अतिरिक्त सभी अन्य समितियों को आगे उधार देने की प्रणाली के अंतर्गत उपर्युक्त रियायत प्रदान की जाए। तथापि, उधारकर्ता को प्रदान किए गए सभी प्रत्यक्ष ऋण और अग्रिम के धसंबंध में, एक ऋण खाता अनर्जक आस्ति (एनपीए) हो जाने पर, अब तक के ऐसे सभी ऋण अनर्जक आस्ति (एनपीए) हो जाएंगे। 3. कृपया हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय ( बी.पी.विजयेंद्र ) |