बचत बैंक खाते पर दैनंदिन उत्पाद आधार पर ब्याज का भुगतान
आरबीआई/2009-10/181 12 अक्तूबर 2009 सभी राज्य और मध्यवर्ती सहकारी बैंक प्रिय महोदय बचत बैंक खाते पर दैनंदिन उत्पाद आधार पर ब्याज का भुगतान कृपया 2 नवंबर 1987 के हमारे निदेश ग्राआऋवि.आरएफ़ डीआइआर.बीसी.53/डी.1- 87/88 का पैरा 3 (iii) देखें जिसके अनुसार बचत जमाराशियों के मामले में ब्याज की गणना प्रत्येक कैलेंडर माह की 10 तारीख से अंतिम दिन तक की अवधि के दौरान जमा खाते में न्यूनतम शेष राशि पर की जाएगी। 2. इसकी समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि 1 अप्रैल 2010 से बचत बैंक खातों के जमा शेष पर ब्याज की गणना दैनंदिन उत्पाद आधार पर की जाएगी। सभी राज्य और मध्यवर्ती सहकारी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे संशोधित क्रियाविधि को सुचारु रूप से अपनाने के लिए तौर-तरीके तय करें। भवदीय (आर.सी.षडंगी) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: