दस्तावेजों में लघु उद्योग (एसएसआइई) के स्थान पर माइक्रो और लघु उद्यम शब्द बदलना
भारिबैं / 2011-12 /143 अगस्त 3, 2011 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
महोदय, दस्तावेजों में लघु उद्योग (एसएसआइई) के स्थान पर "लघु उद्योग" शब्द के स्थान पर "माइक्रो और लघु उद्यम" शब्द बदलने के संबंध में लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी दिनांक 29 सितंबर 2006 की अधिसूचना सं. एस.ओ. 1642 (ई) तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी दिनांक 27 फरवरी 2009 की अधिसूचना सं. एस.ओ. 563 (ई) की प्रतियां संलग्न हैं । कृपया यह सुनिश्चित करें कि आपके आंतरिक दिशा-निर्देश / अनुदेश इन अधिसूचनाओं के अनुपालन में हों । 2. कृपया आप अपनी शाखाओं / नियंत्रक कार्यालयों को उचित अनुदेश जारी करें। 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय ( सी. डी. श्रीनिवासन ) अनु : यथोक्त |