स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाई) - सब्सिडी के हिस्से पर ब्याज के बैक-एंड सब्सिडी भुगतान का प्रशासन/समायोजन। - आरबीआई - Reserve Bank of India
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाई) - सब्सिडी के हिस्से पर ब्याज के बैक-एंड सब्सिडी भुगतान का प्रशासन/समायोजन।
आरबीआई/2004-05/52 17 जुलाई 2004 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक, सभी भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (आरआरबी को छोड़कर) - सूची के अनुसार - स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाई) - सब्सिडी के हिस्से पर ब्याज के बैक-एंड सब्सिडी भुगतान का प्रशासन/समायोजन। कृपया दिनांक 8 मई 2004 के हमारे परिपत्र आरपीसीडी.एसपी.बीसी. संख्या 80/09.016.01/2003-04 का संदर्भ लें, जिसमें बैंकों को सब्सिडी के समायोजन की प्रक्रिया के बारे में सूचित किया गया था। 2. अब यह निर्णय लिया गया है कि बैंकों द्वारा "सब्सिडी रिज़र्व फंड अकाउंट" में रखी गई सब्सिडी राशि पर बचत खाते के रूप में ब्याज भी मिलना चाहिए, जिसे ऋण की अंतिम कुछ किस्तों के आधार पर समायोजित किया जा सकता है। 3. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति सूचना दें।
भवदीय हस्ता/- (जी. श्रीनिवासन) |