स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ) के संशोधित दिशानिर्देश - 2009 - आरबीआई - Reserve Bank of India
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ) के संशोधित दिशानिर्देश - 2009
आरबीआई/2009-10/183 12 अक्तूबर 2009 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक महोदय स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ) कृपया 1 जुलाई 2009 का हमारा मास्टर परिपत्र ग्राआऋवि.एसपी.सं.3/09.16.01/2009-10 देखें जिसमें स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ) को आरंभ करने के संबंध में बैंकों को अनुदेश/ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। 2. इसकी समीक्षा करने पर, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने एसजेएसआरवाइ योजना को व्यापक रूप से संशोधित किया है। संशोधित एसजेएसआरवाइ योजना का मुख्य उद्देश्य (i) शहर के गरीब बेरोज़गारों या अल्प रोज़गारों को उनके जीवनयापन के लिए सहायता प्रदान करके स्वयं रोजगारी उद्यम (अलग-अलग और सामूहिक रूप से) स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करके अर्जक रोजगार के ज़रिए गरीबी को दूर करना (ii) प्रशिक्षण देकर कौशल विकास में सहायता करना ताकि शहर के गरीब लोग स्वरोज़गार अपनाएं, और (iii) उचित स्व-नियंत्रित सामुदायिक संरचना के ज़रिए शहरी गरीबी से निबटने के लिए समुदाय को सशक्त बनाना है। एसजेएसआरवाइ पर आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों की प्रति संलग्न है। संशोधित दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। 3. तथापि, जहां तक संशोधित योजना के अंतर्गत सब्सिडी देने की प्रणाली और सूचना देने के नए प्रारूप का प्रश्न है, हमने आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में भारत सरकार से स्पष्टीकरण /अनुदेश प्राप्त होते ही हम आपको सूचित करेंगे। 4. इस बीच, बैंकों के लिए उक्त प्रलेख में बताए गए अनुसार कार्रवाइ करें तथा योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए अपनी शाखाओं / नियंत्रक कार्यालयों को अनुदेश जारी करें। 5. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीया (लिलि वडेरा) |