वर्ष 2004-05 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्धि का लक्ष्य- अरुणाचल प्रदेश के संबंध में वृद्धि- के संबंध में - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2004-05 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्धि का लक्ष्य- अरुणाचल प्रदेश के संबंध में वृद्धि- के संबंध में
आरबीआई/2004-05/316 27 दिसंबर 2004
अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक
प्रिय महोदय,
वर्ष 2004-05 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्धि का लक्ष्य- अरुणाचल प्रदेश के संबंध में वृद्धि- के संबंध में
कृपया कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत उपलब्धि के संशोधित लक्ष्य के संबंध में हमारे दिनांक 12 अक्टूबर 2004 के पत्र आरबीआई/2004-05/216-आरपीसीडी.पीएलएनएफएस. बीसी. सं.39/09.04.01/2004-2005 का संदर्भ लें। अरुणाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर मंत्रालय ने वर्तमान में 400 के मौजूदा लक्ष्य के अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश को 450 का अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित करने का निर्णय लिया है। इसलिए, कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए अरुणाचल प्रदेश के संबंध में संशोधित लक्ष्य 850 होगा।
2. कृपया आप इस संबंध में अपने क्षेत्रीय/ नियंत्रण कार्यालयों/ शाखाओं को आवश्यक निर्देश जारी करें।
3. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें।
भवदीय
(जी.पी. बोरा)
|