वर्ष 2003-2004 के लिए पीएमआरवाई के अंतर्गत उपलब्धि के लक्ष्य - लक्ष्य में कमी - हिमाचल प्रदेश
आरबीआई/2004/60 16 फरवरी 2004 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय, वर्ष 2003-2004 के लिए पीएमआरवाई के अंतर्गत उपलब्धि के लक्ष्य - लक्ष्य में कमी - हिमाचल प्रदेश कृपया उपर्युक्त विषय पर हमारे परिपत्र आरपीसीडी.सं.बीसी.3/09.04.01/2003-2004 दिनांक 7 जुलाई 2003 का संदर्भ लें। 2. हम सूचित करते हैं कि भारत सरकार ने कार्यक्रम वर्ष 2003-2004 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए लक्ष्यों को 4000 से घटाकर 3200 के मूल लक्ष्य तक कम करने का निर्णय लिया है। 3. अन्य सभी नियम और शर्तें वही रहेंगी जो पहले बताई गई थीं। 4. कृपया हिमाचल प्रदेश राज्य में अपने क्षेत्रीय/नियंत्रण कार्यालयों/शाखाओं को आवश्यक निर्देश जारी करें तथा आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। 5. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (जी.पी. बोरा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: