नामित शाखा से नकद भुगतान या खाते से डेबिट के लिए टैक्स काउंटरफॉयल
आरबीआई/2005-06/97 6 अगस्त 2005 अध्यक्ष/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय, नामित शाखा से नकद भुगतान या खाते से डेबिट के लिए टैक्स काउंटरफॉयल जैसा कि आप जानते हैं, ऑनलाइन कर लेखांकन प्रणाली (ओएलटीएएस) के तहत बैंकों को, नकद भुगतान के मामले में या जहां एक ही शाखा में हस्तांतरण प्रविष्टि द्वारा राशि एकत्र की जाती है, काउंटर पर करदाताओं के काउंटरफॉइल को वितरित करना आवश्यक है। 2. आयकर निदेशालय (सिस्टम) द्वारा हमारे संज्ञान में लाया गया है कि एजेंसी बैंकों की कुछ शाखाएं ऐसे मामलों में कुछ दिनों की देरी से करदाताओं के काउंटरफॉयल जारी कर रही हैं। हम दोहराते हैं कि ऐसे मामलों में करदाताओं के काउंटरफॉयल ग्राहकों को तुरंत काउंटर पर जारी किए जाने चाहिए। 3. कृपया अपनी शाखाओं को तदनुसार सूचित करें। भवदीय (एम.टी. वर्गीज) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: