कृषि संबंधी परिचालनों के वित्तपोषण के लिए अस्थायी नकदी सहायता
आरबीआई/2008-09 /266 3 नवंबर 2008 सभी अनुसूचित बैंकों / नाबार्ड प्रिय महोदय, कृषि संबंधी परिचालनों के वित्तपोषण के लिए अस्थायी नकदी सहायता कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 15 अक्तूबर 2008 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. पीएलएफएस. सं. बीसी. 45/05.04.02/2008-09 देखें। 2. रिज़र्व बैंक ने 5 दिसंबर 2008 तक की अवधि के लिए कृषि संबंधी परिचालनों के वित्तपोषण के लिए अस्थायी नकदी सहायता की सुविधा देने का निर्णय किया है। इस अस्थायी नकदी सहायता पर लगाए जाने वाली ब्याज दर को भी संशोधित किया गया है। तदनुसार, उक्त सुविधा पर ब्याज दर एलएएफ के अंतर्गत प्रचलित नियत रेपो दर होगी। 3. उक्त परिपत्र की सभी अन्य शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। भवदीय (बी.पी.विजयेन्द्र) |