प्रतिभूतिकरण कंपनियाँ तथा पुनर्संरचना कंपनियाँ(रिज़र्व बैंक ) मार्गदर्शी सिद्धांत तथा निदेश 2003
भारिबैं/2007-2008/9
गैबैंपवि.(नीप्रभा) कंपरि. सं. 7/SCRC/10.30.000/2007-08
2 जुलाई 2007
प्रतिभूतिकरण कंपनियाँ तथा पुनर्संरचना कंपनियाँ(रिज़र्व बैंक ) मार्गदर्शी सिद्धांत तथा निदेश 2003
रिज़र्व बैंक ने प्रतिभूतिकरण कंपनियों तथा पुनर्संरचना कंपनियों के पंजीकरण, स्वाधिकृत निधियों, अनुमत कारोबार, प्रतिभूतिकरण तथा परिसंपत्ति पुनर्संरचना के कारोबार को करने के लिए परिचालनात्मक ढांचे, बेशी निधियों के नियोजन, आंतरिक नियंत्रण प्रणाली, विवेकपूर्ण मानदण्ड, प्रकटीकरण (डिस्क्लोज़र) अपेक्षाओं, आदि के संबंध में अंतिम मार्गदर्शी सिद्धांत और निदेश तथा मार्गदर्शी सिद्धांतों संबंधी नोट 23 अप्रैल 2003 की अधिसूचना सं. गैबैंपवि. 2/सीजीएम(सीएसएम)/2003 के साथ पठित 23 अप्रैल 2003 के कंपनी परिपत्र सं. गैबैंपवि.(नीप्रभा) कंपरि. 1/SCRC/10.30/2002-03 के द्वारा 23 अप्रैल 2003 को जारी किए थे।
2. उल्लिखित मार्गदर्शी सिद्धांतों और निदेशों के साथ-साथ मार्गदर्शी सिद्धांतों संबंधी नोट की 30 जून 2007 तक अद्यतन की गई एक -एक प्रति संलग्न हैं।
(पी. कृष्णमूर्ति)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: