निवेश की लेखांकन पद्धति - निपटान तिथि लेखांकन - आरबीआई - Reserve Bank of India
निवेश की लेखांकन पद्धति - निपटान तिथि लेखांकन
आरबीआई /2010-11 /373 18 जनवरी 2011 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय /महोदया निवेश की लेखांकन पद्धति - निपटान तिथि लेखांकन कृपया सरकारी प्रतिभूतियों में रेडी फॉरवर्ड कॉन्ट्रक्ट पर 20 जून 2005 का हमारा परिपत्र शबैंवि (पीसीबी) /परि.49 /09.80.00 /2004-05 तथा सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन का निपटान पर उक्त तारीख का परिपत्र शबैंवि (पीसीबी ) परि.50/09.80.00/2004-05 देखें। 2. यह देखा गया है कि सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश के लेखांकन के लिए बैंकों द्वारा समान पद्धति अपनायी नहीं जा रही है अर्थात उन्हें कभी लेनदेन तारीख या कभी निपटान तारीख को लेखांकित किया जाता है । अत: समानता लाने के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है कि बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों में आउट राइट तथा रेडी फॉरवर्ड दोनों की खरीदी और बिक्री लेनदेन के लेखांकन के लिए निपटान तारीख लेखांकन पद्धति अपनानी चाहिए । 3. यह अनुदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे । भवदीया (उमा शंकर) |