भारतीय रिज़र्व बैंक का धोखाधडी निगरानी कक्ष , 1 जुलाई 2013 से बंगलूरू में संचालन - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक का धोखाधडी निगरानी कक्ष , 1 जुलाई 2013 से बंगलूरू में संचालन
आरबीआई 2012-13/531 13 जून , 2013 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, भारतीय रिज़र्व बैंक का धोखाधडी निगरानी कक्ष , 1 जुलाई 2013 से बंगलूरू में संचालन कृपया आरबीआई वेबसाइट पर उपलब्ध 5 जून 2013 की प्रेस विज्ञप्ति सं. 2012-2013/2045 देखें। 2. बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, केंद्रीय कार्यालय (डीबीएस, केंका) से संबद्ध धोखाधडी निगरानी कक्ष, अपना परिचालन 1 जुलाई 2013 से भारतीय रिज़र्व बैंक के बंगलूरू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के परिसर से शुरू करेगा। अत: आपको सूचित किया जाता है कि धोखाधडी निगरानी कक्ष के नए पते को नोट कर लें और धोखाधडी संबंधी रिपोर्टों को फाइल करें और उनमें से मौजूदा पत्रों के उत्तर देते समय एवं नए सिरे से पत्रों को भेजते समय, यदि कोई हो, दिनांक 14 जून 2013 से नए पते पर भेजें। डीबीएस केंद्रीय कार्यालय का केंद्रीय धोखाधडी कक्ष का पता निम्नानुसार है: धोखाधडी निगरानी कक्ष भवदीया (सेंटा जॉय) |