यूनियन बजट - 2008-09 - वर्ष 2008-09 में अल्पावधि फसल ऋण हेतु 2 प्रतिशत ब्याजा की आर्थिक सहायता (सबवेंशन) योजना जारी रखने का प्रस्ताव - आरबीआई - Reserve Bank of India
यूनियन बजट - 2008-09 - वर्ष 2008-09 में अल्पावधि फसल
ऋण हेतु 2 प्रतिशत ब्याजा की आर्थिक सहायता (सबवेंशन) योजना जारी रखने का प्रस्ताव
भारिबैं/2008-09/94 14 जलाई 2008 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक महोदय, यूनियन बजट - 2008-09 - वर्ष 2008-09 में अल्पावधि फसल ऋण जैसा कि आपको ज्ञात है , माननीय वित्त मंत्री ने 2008-09 के अपने बजट भाषण (पैरा 57) में निम्नलिखित घोषणा की थी :- " अल्पावधि फसल ऋण का संवितरण प्रतिवर्ष 7% पर जारी रहेगा तथा मैं वर्ष 2008-09 में ब्याजा की आर्थिक सहायता के लिए 1,600 करोड़ रुपए का प्रारंभिक प्रावधान कर रहा हूँ ।" 2. इस घोषणा के अनुसरण में, किसानों को उपलब्ध कराए गए 3 लाख रुपए तक के अल्पावधि उत्पादन ऋण के संबंध में सरकार सरकारी क्षेत्र के बैंकों को 2% वार्षिक ब्याजा आर्थिक सहायता प्रदान करेगी । आर्थिक सहायता की इस राशि की गणना संवितरित फसल ऋण की राशि पर उसके संवितरण/आहरण की तारीख से भुगतान की तारीख तक अथवा उस तारीख तक जिसके बाद बकाया ऋण क्रमश: अतिदेय हो जाता है, अर्थात खरीफ के लिए 31 मार्च 2009 तथा रबी के लिए 30 जून 2009, जो भी पहले हो, की जाएगी । यह आर्थिक सहायता सरकारी क्षेत्र के बैंकों को इस शर्त पर उपलब्ध कराई जाएगी कि वे आधार स्तर पर अल्पावधि ऋण 7% वार्षिक की दर से उपलब्ध कराएँ । 3. बैंकों को सूचत किया जाता है कि वे खरीफ तथा रबी 2008-09 (अलग-अलग) के लिए किसानों को 3 लाख रुपए तक के अल्पावधि उत्पादन ऋण का प्राक्कलन (एस्टीमेंट) हमें तुरन्त भेजें ताकि हम आर्थिक सहायता की संभावित राशि का प्राक्कलन सरकार को भेजें सकें । कृपया नोट करें कि प्राक्कलन वास्तविक हो । 4. बैंकों को निम्नानुसार भी सूचत किया जाता है :-
5. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा को-ऑपरेटिवों के मामले में नाबार्ड द्वारा अलग से परिपत्र ज्ाारी किया ज्ाााएगा । भवदीय (ए.के.पांडेय)
वर्ष 2008-09 के लिए अल्पावधि
कृषि ऋण का प्रावधान
हम प्रमाणित करते हैं कि हमने ---------------------- को समाप्त अर्ध-वर्ष / तिमाही के दौरान किसानों को अल्पावधि उत्पादन ऋण के रुप में 7% वार्षिक की दर पर उक्त ऋण संवितरित किए हैं । दिनांक : प्राधिकृत हस्ताक्षरकतार् |