कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य पर प्रतिबंध समिति (डीपीआरके) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प (यूएनएससीआर) 1718 प्रतिबंध समिति द्वारा अपनी प्रतिबंध सूची में 44 मौजूदा प्रविष्टियों में संशोधन - आरबीआई - Reserve Bank of India
कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य पर प्रतिबंध समिति (डीपीआरके) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प (यूएनएससीआर) 1718 प्रतिबंध समिति द्वारा अपनी प्रतिबंध सूची में 44 मौजूदा प्रविष्टियों में संशोधन
भा.रि.बैंक/2022-2023/96 29 जुलाई 2022 सभी विनियमित संस्थाओं के अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/महोदय, कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य पर प्रतिबंध समिति (डीपीआरके) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प (यूएनएससीआर) 1718 प्रतिबंध समिति द्वारा अपनी प्रतिबंध सूची में 44 मौजूदा प्रविष्टियों में संशोधन कृपया हमारे दिनांक 08 अप्रैल 2021 के परिपत्र डीओआर.एएमएल.आरईसी.03/14.06.001/2021-22 का संदर्भ लें, जिसमें विनियमित संस्थाओं (REs) को 'कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य पर सुरक्षा परिषद संकल्प के कार्यान्वयन आदेश, 2017' जो कि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित किया जाता है, का अनुपालन करने और विदेश मंत्रालय (MEA) के वेबसाइट https://www.mea.gov.in/Implementation-of-UNSC-Sanctions-DPRK.htm पर 'यूएनएससी प्रतिबंधों के कार्यान्वयन (डीपीआरके)' वेबपेज में हाइपरलिंक 'यूएनएससीआर 1718 प्रतिबंध सूची में नामित व्यक्तियों और संस्थाओं' के संशोधनों को जोड़ने, हटाने या अन्य परिवर्तनों के संदर्भ में नोट करने के लिए प्रत्येक दिन जांच करने हेतु सूचित किया गया है। 2. इस संबंध में, विदेश मंत्रालय (MEA) ने सूचित किया है कि 26 जुलाई 2022 को यूएनएससी के प्रस्ताव के अनुसार स्थापित समिति ने व्यक्तियों और संस्थाओं की अपनी प्रतिबंध सूची में 44 प्रविष्टियों में संशोधन को अधिनियमित किया है। परिवर्तन केवल इस स्वीकृति सूची की मौजूदा प्रविष्टियों में किए गए हैं और व्यक्तियों / संस्थाओं के पते, उपनाम, पासपोर्ट संख्या, जन्म तिथि, टेलीफोन, फैक्स, ईमेल, आईएमओ नंबर आदि से संबंधित हैं। व्यक्तियों और संस्थाओं की अद्यतन समेकित प्रतिबंध सूची संलग्न है। 3. विनियमित संस्थाओं (REs) को सूचित किया जाता है कि वे डीपीआरके पर सुरक्षा परिषद के संकल्प के संबंध में उक्त अनुदेशों पर ध्यान दें और सावधानीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करें। भवदीय (संतोष कुमार पाणिग्राही) संलग्नक: यथोक्त |