सी एफ एम एस प्रणाली का विन्डोज 2008 में अपग्रेडेशन - आरबीआई - Reserve Bank of India
सी एफ एम एस प्रणाली का विन्डोज 2008 में अपग्रेडेशन
आरबीआई/2010/273 12 नवंबर 2010 सी एफ एम एस के सभी सदस्य महोदय, सी एफ एम एस प्रणाली का विन्डोज 2008 में अपग्रेडेशन आपको ज्ञात ही है कि सी एफ एम एस प्रणाली इस समय आईबीएम वेब स्फीयर एमक्यू सीरीज 5.3 के साथ विन्डोज 2008 एडवांस्ड सर्वर पर चल रहा है। 2. सी एफ एम एस प्रणाली को अद्यतन उपलब्ध संस्करण अर्थात माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज 2008 इंटरप्राइज एडीशन तथा आईबीएम वेब स्फीयर एमक्यू सीरीज 7.0 में अपग्रड करने का निर्णय लिया गया है। 3. अपग्रेडेशन को सुचारु रूप से करने के लिए हम सर्वर तथा क्लाइंट मशीनों के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर विवरण संलग्न कर रहे हैं. यह ध्यान देने योग्य है कि बताए गए विवरण न्यूनतम आवश्यकताएं हैं। तथापि आप अपनी विशेष आवश्यकताओं के आधार पर हार्डवेयर के आकार का निर्धारण कर सकते हैं। 4. आवश्यक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इसके साथ भेज रहे हैं. 5. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप मौज़ूदा प्रणाली को नए संस्करण में 31 दिसंबर 2010 तक या उससे पहले अंतरित कर लें। 6. कृपया प्राप्तिसूचना दें। भवदीय, (जी. श्रीनिवास) अनुलग्नक: 2 |