कुप्रो निकेल और एल्युमिनियम के पुराने सिक्कों को वापस लेना - आरबीआई - Reserve Bank of India
कुप्रो निकेल और एल्युमिनियम के पुराने सिक्कों को वापस लेना
24 जनवरी 2004 आरबीआई/2004/27 /03.00/2003-04 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सभी सार्वजनिक/निजी क्षेत्र के बैंक महोदय, कुप्रो निकेल और एल्युमिनियम के पुराने सिक्कों को वापस लेना कृपया जनता से सिक्कों के रिवर्स फ्लो के संबंध में दिनांक 9 अक्टूबर 2003 के हमारे पत्र डीसीएम (आरएमएमटी) संख्या 404/11.37.01/2003-04 का संदर्भ लें। अब सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कुप्रो-निकल मिश्रधातु और एल्युमीनियम से बने एक रुपये तक के मूल्य के पुराने सिक्कों को वापस ले लिया जाए और पिघलने के लिए टकसालों को भेज दिया जाए। अत: आप अपनी सभी शाखाओं को निर्देश जारी करें और यह सुनिश्चित करें कि आपकी शाखाओं द्वारा अनुरक्षित मुद्रा तिजोरी और छोटे सिक्का डिपो टकसालों को उनके पूर्व परामर्श के साथ ही ऐसे सिक्कों का विप्रेषण कर रहे हैं। कृपया पावती दें। भवदीय (वी.आर. गायकवाड़) |