वित्तीय स्थिरता विकास परिषद उप समिति की 11वीं बैठक- कोलकाता - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय स्थिरता विकास परिषद उप समिति की 11वीं बैठक- कोलकाता
12 दिसंबर 2013 वित्तीय स्थिरता विकास परिषद उप समिति की 11वीं बैठक- कोलकाता वित्तीय स्थिरता विकास परिषद (एफएसडीसी) उप समिति की एक बैठक आज कोलकाता में आयोजित की गई। डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में श्री यू. के. सिन्हा, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी); श्री टी. एस. विजयन, अध्यक्ष, बीमा विनियामक और विकास प्राधिकार (आइआरडीए); श्री रमेश अभिषेक, अध्यक्ष, फॉरवर्ड बाजार आयोग (एफएमसी); भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर डॉ. के. सी. चक्रवर्ती, श्री आनन्द सिन्हा और श्री हारून आर. खान; भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री जी. गोपालकृष्ण और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस उप समिति ने चालू खाता घाटा की वर्तमान प्रवृत्ति और विनियामकों और सरकार द्वारा शुरु किए गए उपायों के कारण विदेशी मुद्रा बाजार में संबंधित स्थिरता तथा बाह्य वातावरण में सुधार पर भी चर्चा की। इस बैठक में उठाए गए अन्य प्रमुख मुद्दों में बैंकों की गिरती हुई आस्ति गुणवत्ता से संबंधित चिंता शामिल थी। रिज़र्व बैंक शीघ्र ही आस्ति गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए प्रारूप दिशानिर्देश जारी करेगा। इस उप समिति ने एक पारिभाषित समय-सीमा के भीतर वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधार परिषद (एफएसएलआरसी) की कुछ गैर-विधायी सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण पर निर्णय लिया। वित्तीय आस्तियों पर सूचना के एक सामान्य संग्राहक विकसित करने की वांछनीयता पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि अन्य बातों के बीच अंतर विनियामक तकनीकी दल एक क्रमिक तरीके से ऐसे एक संग्राहक के कार्यान्वयन की संभावना का भी पता करेगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1190 |