वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप समिति की नई दिल्ली में बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप समिति की नई दिल्ली में बैठक
9 अगस्त 2014 वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप समिति की नई दिल्ली में बैठक वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप समिति की बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वित्त सचिव डॉ. अरविंद मायाराम, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव डॉ. गुरदयाल सिंह संधु, आर्थिक कार्य विभाग के अपर सचिव डॉ. के.पी. कृष्णन, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष श्री यू.के. सिन्हा, पीएफआरडीए के स्थानापन्न अध्यक्ष श्री आर.वी. वर्मा, वायदा बाजार कमीशन (एफएमसी) के अध्यक्ष श्री रमेश अभिषेक, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री हारून आर. खान, डॉ. ऊर्जित पटेल, श्री आर. गांधी और श्री एस.एस. मूंदड़ा, भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री दीपक मोहंती और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उप समिति ने वित्तीय प्रणाली द्वारा सामना किए जाने वाले घरेलू समष्टि आर्थिक और संभावी जोखिमों की समीक्षा की गई। इस बैठक में वित्तीय आस्तियों के लिए लेखा संग्रह सुविधा स्थापित करने हेतु मानक तथा प्रोटोकॉल सृजित करने के लिए प्रारूप रूपरेखा पर चर्चा की गई। उप समिति ने केंद्रीय बजट में लिए गए प्रमुख निर्णयों की समीक्षा की तथा उनके कार्यान्वयन के लिए रूपरेखा पर चर्चा की। इनमें सभी वित्तीय आस्तियों के लिए एक डिमेट खाता, वित्तीय क्षेत्र में एकसमान केवाईसी मानदंडों की शुरूआत और केवाईसी रिकार्डों का अंतर-उपयोग, कॉर्पोरेट बांड, करेंसी डेरिवेटिव और ब्याज दर फ्यूचर्स के लिए बाजारों का सुदृढ़ीकरण और सघनता, पण्य बाजार में डीएफआई और एफआईआई की भागीदारी शामिल थी। उप समिति ने इसके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न तकनीकी समूहों की कार्यपद्धति की समीक्षा भी की। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/293 |