वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 14वीं बैठक - कोलकाता - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 14वीं बैठक - कोलकाता
11 दिसंबर 2014 वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 14वीं बैठक - कोलकाता वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप समिति की बैठक आज कोलकाता में आयोजित की गई। डॉ. रघुराम राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में श्री यू.के. सिन्हा, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी); श्री टी.एस. विजयन, अध्यक्ष, बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए); श्री हेमंत जी. कॉन्ट्रैक्टर, अध्यक्ष, पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए); श्री रमेश अभिषेक, अध्यक्ष, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी); श्री अजय त्यागी, अपर सचिव, आर्थिक कार्य विभाग (डीईए), वित्त मंत्रालय; भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर श्री एच.आर. खान, डॉ. ऊर्जित पटेल, श्री एस.एस. मूंदड़ा और श्री आर. गांधी; भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री दीपक मोहंती और भारतीय रिज़र्व बैंक तथा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उप समिति ने वित्तीय प्रणाली द्वारा सामना किए जाने वाले संभावित जोखिमों की समीक्षा की। वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति) के दिसंबर 2014 का प्रारूप बैठक में प्रस्तुत किया गया। उप समिति ने ‘गहरे होते करेंसी डेरिवेटिव बाजार’, ‘संस्थाओं में एकसमान केवाईसी’ और ‘अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी)’ जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त उप समिति ने वित्तीय आस्तियों के लिए खाता संग्रह सुविधा पर अंतर-विनियामक तकनीकी समूह (आईआरटीजी) द्वारा की गई सिफारिशों पर चर्चा की। उप समिति ने अपने दायरे में आने वाले विभिन्न तकनीकी समूहों की कार्यपद्धति की भी समीक्षा की और विभिन्न राज्यों में राज्य स्तरीय समन्वय समितियों (एसएलसीसी) की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1215 |