RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

80861894

15 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

30 नवंबर 2017

15 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स ईगल इंडस्ट्रियल डेव्हलपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में मेसर्स सुचित्रा डाइंग एण्ड प्रिन्टिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड) प्लॉट नं. बी-17-18, एन.एच.8, पलसाना क्रॉसिंग, पलसाना, सूरत – 394315, गुजरात बी.05.06117 05 फरवरी 2004 30 अगस्त 2017
2 मेसर्स हार्दिक कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के 202, 2 रा बेसमेन्ट, 1 शेक्सपियर सरानी, कोलकाता - 700071 बी-05.05041 27 मई 2003 07 सितंबर 2017
3 मेसर्स सागर फिनस्टॉक्स प्राइवेट लिमिटेड 2जी, जज कोर्ट रोड, कोलकाता - 700027 बी.05.06238 10 मार्च 2004 11 सितंबर 2017
4 मेसर्स पीएलजी फाइनांस एण्ड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड 113, पार्क स्ट्रीट, 6ठा तल, कोलकाता - 700016 बी-05.05614 30 सितंबर 2003 12 सितंबर 2017
5 मेसर्स सिंघल क्रेडिट मैनेजमेंट लिमिटेड ई-127, इंडस्ट्रियल एरिया, भिवंडी (अलवर) – 301019, राजस्थान बी-10.00185 11 मार्च 2003 18 सितंबर 2017
6 मेसर्स बी.पी.जी. सेक्युरिटीज लिमिटेड (पूर्व में मेसर्स बी.पी.जी. सेक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड) 3रा & 4था तल, आर्केडिया सेंटर परिसर नं. 31, डॉ. आंबेडकर सरानी, कोलकाता - 700046 बी-05.07032 16 फरवरी 2017 25 सितंबर 2017
7 मेसर्स बंगुर वाणिज्य & फाइनांस प्रा लि 14, नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता - 700001 05.00578 03 मार्च 1998 25 सितंबर 2017
8 मेसर्स बगारिया क्वालिटी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में मेसर्स फुगुरी टी ईस्टेट प्राइवेट लिमिटेड) 12सी, लॉर्ड सिन्हा रोड, फ्लैट नं. 6डी, "श्यामकुंज", कोलकाता - 700071 05.02618 04 जून 1998 25 सितंबर 2017
9 मेसर्स सुदर्शन सेक्युरिटीज लिमिटेड 305, सेंट्रल प्लाजा, 2/6, सरत बोस रोड, कोलकाता - 700020 05.00751 09 मार्च 1998 27 सितंबर 2017
10 मेसर्स हाई टाईड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड एससीओ 120-121, 1ला तल, सैक्टर 8-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ - 160009 बी-06.00050 09 मार्च 1998 29 सितंबर 2017
11 मेसर्स टोलसारिया ट्रेड एण्ड कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड टोलसारिया टॉवर्स, 90/2 ब्रॉडवे, कॅनरा बैंक के सामने, चेन्नई - 600108 बी-05.03795 15 जनवरी 2001 16 अक्तूबर 2017
12 मेसर्स वनिता फाइनांस एण्ड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 8-2-120/112/ए/14, रोड नं. 9, जुबली हिल्स, हैदराबाद – 500033, तेलंगाना बी-09.00361 03 जुलाई 2001 02 नवंबर 2017
13 मेसर्स जे.एस. हायर पर्चेज़ प्राइवेट लिमिटेड बी-294/1, पुलिस लाईन रोड, सिविल लाईन्स, जालंधर – 144001, पंजाब बी.06.00443 01 अप्रैल 2009 03 नवंबर 2017
14 मेसर्स पीएन इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नं. 12, III मेन रोड, कस्तूरबा नगर, अदयार, चेन्नई - 600020 बी-07.00660 19 नवंबर 2001 06 नवंबर 2017
15 मेसर्स जेन्युईन लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड 3069, सेक्टर 35-डी, चंडीगढ़ - 160036 बी-06.00453 09 फरवरी 2001 08 नवंबर 2017

इस प्रकार से पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1503

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?