वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) उप समिति की मुंबई में 15वीं बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) उप समिति की मुंबई में 15वीं बैठक
29 अप्रैल 2015 वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) उप समिति की मुंबई में 15वीं बैठक वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप समिति की बैठक आज मुंबई में आयोजित की गई। डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में डॉ. हसमुख आधिया, सचिव, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय; श्री यू.के. सिन्हा, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी); श्री टी.एस. विजयन, अध्यक्ष, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई); श्री हेमंत जी. कांट्रेक्टर, अध्यक्ष, बीमा निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए); श्री रमेश अभिषेक, अध्यक्ष, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी); श्री अजय त्यागी, अपर सचिव, आर्थिक कार्य विभाग (डीईए), वित्त मंत्रालय; भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर श्री एच.आर.खान, डॉ. ऊर्जित पटेल और श्री आर. गांधी; भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री दीपक मोहंती और श्री एन.एस. विश्वनाथन तथा भारतीय रिज़र्व बैंक और वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। उप समिति ने विभिन्न वैश्विक और घरेलू कारकों की समीक्षा की जो कारक देश की वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव डाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उप समिति ने खाता समेकन सुविधा, बैंकों की पूंजी आवश्यकता, क्रेडिट डिफाल्ड स्वैप बाजार और कॉर्पोरेट बांड बाजार को गहन बनाने के लिए उपाय संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श किया। उप समिति ने इसके दायरे में आने वाले विभिन्न तकनीकी समूहों की कार्यसंचालन की भी समीक्षा की। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/2296 |