एफएसडीसी की उप समिति की 17वीं बैठक - मुंबई - आरबीआई - Reserve Bank of India
एफएसडीसी की उप समिति की 17वीं बैठक - मुंबई
26 अप्रैल 2016 एफएसडीसी की उप समिति की 17वीं बैठक - मुंबई वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति की बैठक आज मुंबई में आयोजित की गई। डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में डॉ. अरविंद सुब्रमणियन, मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्रालय; श्री यू.के. सिन्हा, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी); श्री टी.एस. विजयन, अध्यक्ष, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई); श्री हेमंत जी. कान्ट्रैक्टर, अध्यक्ष, पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए); भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर डॉ. ऊर्जित आर. पटेल, श्री आर. गांधी और श्री एस.एस. मूंदड़ा; उप-समिति के सदस्य सचिव और रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री दीपक मोहंती तथा रिज़र्व बैंक और वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। उप-समिति ने वैश्विक और देशी मोर्चे पर हुई प्रमुख गतिविधियों की समीक्षा की जो देश की वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव डालती हैं। प्रबंधक कोड रखने की आवश्यकता, स्वर्ण पर कार्यसमूह का गठन करने, वित्तीय स्थिरता बोर्ड द्वारा भारत की पीयर समीक्षा करने, वित्तीय क्षेत्र आकलन कार्यक्रम, फिनटेक और डिजीटल नवोन्मेषों को साथ-साथ करने और पीयर-टु-पीयर लेंडिंग की आवश्यकता, क्रेडिट गारंटी योजनाओं को विनियमित करने की आवश्यकता, बहु-राज्य सहकारी समितियों द्वारा जमाराशि जुटाने संबंधी मुद्दों, सामूहिक निवेश योजनाओं के विनियमन की स्थिति, ऋण प्रतिभूतियों के निजी नियोजन में पारदर्शिता, पारिवारिक वित्त पर समिति का गठन आदि पर चर्चा की गई। उप-समिति ने इसके अधिकारक्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न तकनीकी समूहों के कार्यसंचालन और इसकी पहले की बैठकों में लिए गए निर्णयों/की गई सिफारिशों पर हुई प्रगति पर भी विचार किया। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/2500 |