मुंबई में एफएसडीसी की उप-समिति की 18वीं बैठक आयोजित हुई - आरबीआई - Reserve Bank of India
मुंबई में एफएसडीसी की उप-समिति की 18वीं बैठक आयोजित हुई
29 अगस्त 2016 मुंबई में एफएसडीसी की उप-समिति की 18वीं बैठक आयोजित हुई वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति की बैठक आज मुंबई में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा की गई। इस बैठक में उप-समिति के सदस्य – श्री अशोक लवासा, वित्त सचिव; श्री टी.एस. विजयन, अध्यक्ष, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए); श्री हेमंत जी. कॉन्ट्रैक्टर, अध्यक्ष, पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए); डॉ. ऊर्जित पटेल और श्री एन.एस. विश्वनाथन, उप गवर्नर, रिज़र्व बैंक; श्री अजय त्यागी, अपर सचिव, वित्त मंत्रालय और श्री दीपक मोहंती, कार्यपालक निदेशक, रिज़र्व बैंक और उप समिति के सदस्य सचिव उपस्थित रहे। सेबी का प्रतिनिधित्व श्री राजीव अग्रवाल, पूर्णकालिक सदस्य द्वारा किया गया। रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक और रिज़र्व बैंक तथा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। उप-समिति ने वैश्विक और घरेलू मोर्चे पर हुई प्रमुख गतिविधियों की समीक्षा की जो देश की वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव डालती हैं। एफएसबी पीयर रिव्यू ऑफ इंडिया तथा भारत में कॉर्पोरेट बॉन्ड के विकास पर कार्यसमूह की रिपोर्टें, सांविधिक वित्तीय आंकड़ा प्रबंध केंद्र (एफडीएमसी) स्थापित करने के लिए प्रस्तावित बिल से संबंधित मुद्दों, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के अंतर्गत न्यूनतम आश्वस्त रिटर्न योजना तथा स्पॉट शेयर बाजारों का विनियमन बैठक के दौरान चर्चा किए गए अन्य विषय थे। बैठक में विभिन्न राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में राज्य स्तरीय समन्वय समितियों (एसएलसीसी) के कार्यसंचालन, उप समिति के विभिन्न तकनीकी समूहों के कार्यकलापों और उप समिति की पहले की बैठकों के निर्णयों/सिफारिशों पर की गई प्रगति की भी समीक्षा की। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/528 |