80567068
28 फ़रवरी 2013 को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि के प्रबंध पर 19वीं छमाही रिपोर्ट - अप्रैल 2012-सितंबर 2012
28 फरवरी 2013 विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि के प्रबंध पर 19वीं छमाही रिपोर्ट - भारतीय रिज़र्व बैंक ने सितंबर 2012 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि के प्रबंध पर 19वीं छमाही रिपोर्ट जारी किया है। यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने छमाही रिपोर्टों के संकलन तथा अधिक पारदर्शिता लाने एवं प्रकटन के स्तर को भी बढ़ाने के लिए उन्हें वेबसाईट पर डालने की एक प्रक्रिया शुरू की थी। आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1455 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?