विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर 23वीं छमाही रिपोर्ट- सितंबर 2014
03 फरवरी 2015 विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर 23वीं छमाही रिपोर्ट- सितंबर 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2014 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर 23वीं छमाही रिपोर्ट जारी की। 23 जनवरी 2015 की स्थिति के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार की अद्यतन स्थिति निम्न प्रकार हैः
यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन के संबंध में अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटन के स्तर को बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्टों के संकलन तथा उन्हें वेबसाइट पर डाले जाने की प्रक्रिया शुरु की थी। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1626 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: