विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर 25वीं छमाही रिपोर्ट- सितंबर 2015 - आरबीआई - Reserve Bank of India
80692142
11 जनवरी 2016 को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर 25वीं छमाही रिपोर्ट- सितंबर 2015
11 जनवरी 2016 विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर 25वीं छमाही रिपोर्ट- सितंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2015 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर 25वीं छमाही रिपोर्ट जारी की। 01 जनवरी 2016 की स्थिति के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार की अद्यतन स्थिति निम्न प्रकार हैः
यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन के संबंध में अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटन के स्तर को बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्टों के संकलन तथा उन्हें पब्लिक डोमेन पर डाले जाने की प्रक्रिया शुरू की थी। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/1630 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?