80787380
12 जनवरी 2017 को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर 27वीं छमाही रिपोर्ट अप्रैल-सितंबर 2016
जनवरी 12, 2017 विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर 27वीं छमाही रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक ने सितंबर 2016 को समाप्त अवधि के संदर्भ में विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर आज 27वीं छमाही रिपोर्ट जारी की। 30 दिसम्बर 2016 की स्थिति के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार की अद्यतन स्थिति निम्न प्रकार हैः
यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार के संबंध में अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटन के स्तर को बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्टों के संकलन तथा उन्हें वेबसाइट पर डाले जाने की प्रक्रिया शुरु की थी। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1863 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?