विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर 32 वीं छमाही रिपोर्ट: अक्टूबर-मार्च 2018-19 - आरबीआई - Reserve Bank of India
132593578
21 मई 2019
को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर 32 वीं छमाही रिपोर्ट: अक्टूबर-मार्च 2018-19
21 मई 2019 विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर 32 वीं छमाही रिपोर्ट: अक्टूबर-मार्च 2018-19 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2019 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर 32 वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 10 मई, 2019 तक विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति निम्नानुसार है:
यह याद होगा कि फरवरी 2004 में, रिज़र्व बैंक ने देश की विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन के संबंध में अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटन के स्तर को बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्ट तैयार करने और उसे सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2728 |
प्ले हो रहा है
सुनें