विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन संबंधी 36वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर-मार्च 2020-2021 - आरबीआई - Reserve Bank of India
80930735
12 मई 2021
को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन संबंधी 36वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर-मार्च 2020-2021
12 मई 2021 विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन संबंधी 36वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर-मार्च 2020-2021 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2021 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन संबंधी 36वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 30 अप्रैल 2021 तक विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति निम्नानुसार है:
यह विदित है कि फरवरी 2004 में, रिज़र्व बैंक ने देश की विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन के संबंध में अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटन के स्तर को बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्ट तैयार करने और उसे सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। रूपांबरा प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/201 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?