विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 44वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर 2024 – मार्च 2025 - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 44वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर 2024 – मार्च 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2025 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 44वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 25 अप्रैल 2025 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है:
यह विदित है कि फरवरी 2004 में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन के संबंध में अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटन के स्तर को बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्ट तैयार करने और उसे सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू की थी।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/253 |