भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय मंडल की 614वीं बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय मंडल की 614वीं बैठक
भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 614वीं बैठक आज तिरुवनंतपुरम में श्री संजय मल्होत्रा, गवर्नर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंडल ने भू-राजनीतिक और वित्तीय बाजार की गतिविधियों और संबंधित चुनौतियों सहित उभरते वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य का आकलन किया। इसके अलावा, मंडल ने चालू लेखा वर्ष 2024-25 के दौरान रिज़र्व बैंक की गतिविधियों पर चर्चा की। बोर्ड ने लेखा वर्ष 2025-26 के लिए बैंक के बजट को भी मंजूरी दी। उप गवर्नर श्री एम. राजेश्वर राव, श्री टी. रबी शंकर, श्री स्वामीनाथन जे. और केंद्रीय मंडल के अन्य निदेशक - श्री सतीश के. मराठे, श्रीमती रेवती अय्यर, प्रो. सचिन चतुर्वेदी और डॉ. रवींद्र एच. ढोलकिया ने बैठक में भाग लिया। (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/2434 |