बैंकों की प्रोफाईल 2010-11 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंकों की प्रोफाईल 2010-11
2 सितंबर 2011 बैंकों की प्रोफाईल 2010-11 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर बैंकों की प्रोफाईल 2010-11 डाला। इस श्रृंखला में इस प्रकाशन का यह सातवॉं खण्ड वर्ष 2006-07 से वर्ष 2010-11 की अवधि के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के महत्वपूर्ण कार्यनिष्पादन संकेतकों पर बैंक-वार तथा बैंक समूह-वार जानकारी उपलब्ध कराता है। इस प्रकाशन में आस्तियों, पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर), प्रति कर्मचारी कारोबार तथा प्रति कर्मचारी लाभ पर प्रतिलाभ सहित लगभग 18 महत्वपूर्ण संकेतकों को शामिल करता है। तुलना को सुविधा प्रदान करने के लिए यह प्रकाशन वर्ष 2010-11 के लिए बैंक समूह और सभी बैंक स्तर पर सकल राशियों भी उपलब्ध कराता है। मुख्य-मुख्य बातें
इस प्रकाशन की प्रतियॉं निदेशक, रिपोर्ट और ज्ञान प्रसारण प्रभाग (बिक्री अनुभाग), आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, अमर भवन, तल मंजि़ल, पी.एम.रोड, पो. बा. संख्या 1036, फोर्ट, मुंबई-400001 से प्राप्त की जा सकती है। यह प्रकाशन इंटरनेट पर भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाईट (www.rbi.org.in) पर भी उपलब्ध है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/341 |