बैंकों की प्रोफाइल: 2012-13 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंकों की प्रोफाइल: 2012-13
30 सितंबर 2013 बैंकों की प्रोफाइल: 2012-13 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर “बैंकों की प्रोफाइल: 2012-13” जारी किया। यह प्रकाशन जो श्रृंखला में 9वां खंड है, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के महत्वपूर्ण निष्पादन सूचकों पर वर्ष 2008-09 से वर्ष 2012-13 की अवधि के लिए बैंकवार और समूहवार सूचना उपलब्ध कराता है। प्रकाशन में 21 महत्वपूर्ण सूचकों को कवर किया गया है जिनमें आस्तियों पर प्रतिफल, निवल ब्याज मार्जिन, जोखिम भारित पूंजी अनुपात (सीआरएआर), प्रति कर्मचारी कारोबार और प्रति कर्मचारी लाभ को शामिल किया गया है। मुख्य-मुख्य बातें:
प्रकाशन की प्रतियां निदेशक, रिपोर्ट और ज्ञान प्रसार (बिक्री अनुभाग) प्रभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान, भारतीय रिज़र्व बैंक, अमर भवन, भूतल, पी.एम. मार्ग, पी.बी. सं. 1036, फोर्ट, मुंबई-400 001 से प्राप्त की जा सकती हैं। यह प्रकाशन रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर भी उपलब्ध है। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/675 |