2022-2023 के लिए मौद्रिक नीति समिति की अतिरिक्त बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
81014533
27 अक्तूबर 2022
को प्रकाशित
2022-2023 के लिए मौद्रिक नीति समिति की अतिरिक्त बैठक
27 अक्तूबर 2022 2022-2023 के लिए मौद्रिक नीति समिति की अतिरिक्त बैठक 2022-2023 के लिए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के समय-सारणी की घोषणा दिनांक 30 मार्च 2022 की रिज़र्व बैंक की प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1931 में की गई थी। दिनांक 27 जून 2016 की राजपत्र अधिसूचना S.O.2215(ई) और 31 मार्च 2021 की राजपत्र अधिसूचना S.O.1422(ई) के साथ पठित भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ज़ेडएन के प्रावधानों तथा भारतीय रिज़र्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के विनियमन 7 और मौद्रिक नीति प्रक्रिया विनियमन, 2016 के अंतर्गत एमपीसी की एक अतिरिक्त बैठक 3 नवंबर 2022 को निर्धारित की जा रही है। यह घोषणा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ज़ेडआई(4) के अनुसार की गई है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1099 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?