पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79877790
07 अक्तूबर 2013
को प्रकाशित
बैंक दर में समायोजन
7 अक्टूबर 2013 बैंक दर में समायोजन चलनिधि स्थितियों में सुधार करने के लिए रिज़र्व बैंक द्वारा आज घोषित उपायों के एक भाग के रूप में सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर को तत्काल प्रभाव से 9.5 प्रतिशत से 50 आधार अंक घटाकर 9.0 प्रतिशत कर दिया गया है। तदनुसार बैंक दर भी तत्काल प्रभाव से 9.0 प्रतिशत पर समायोजित हो गई है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/728 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?