चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत पुनर्खरीद/ - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत पुनर्खरीद/
'बीमा विनियमन' पर सलाहकार दल द्वारा अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत
27 फरवरी 2001
आपको याद होगा वैश्विक मानकों और कूटों की पहचान करने और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने, भारतीय वित्तीय प्रणाली के लिए इन मानकों की प्रयोज्यता लागू किये जाने पर विचार करने, उसकी स्थिति की आवधिक रूप से समीक्षा करने और सार्वजनिक या निजी क्षेत्र के सभी संबंधित संगठनों को रिपोर्टों उपलब्ध करने के लिए दिसंबर 1999 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मानकों और कूटों पर स्थायी समिति गठित की गयी थी।
इस स्थायी समिति के अध्यक्ष भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर थे तथा भारत सरकार के सचिव (आर्थिक कार्य) इसके वैकल्पिक अध्यक्ष थे। इन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को लेकर दस सलाहकार दल गठित किये। बीमा विनियमन पर सलाहकार दल ने श्री आर.रामकृष्णन की अध्यक्षता में तथा सर्वश्री एल.पी.वेंकटरामन, आर.सी.राव, टी.जी.मेनन और एन.सी.गुप्ता की सदस्यता में अपनी रिपोर्ट का भाग II स्थायी समिति को प्रस्तुत किया।
स्थायी समिति के विचारार्थ जो विषय थे, उनके अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि व्यापक चर्चा के लिए यह रिपोर्ट जनसाधारण को उपलब्ध करायी जाये। भाग II तथा ‘बीमा विनियमन’ पर सलाहकार दल की रिपोर्ट का पूरा पाठ भारतीय रिज़र्व बैंक की वेब साइट
www.rbi.org.in पर रखा गया है। (दल द्वारा 23 सितंबर 2000 को प्रस्तुत भाग I भी भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है।)पी.वी.सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2000-2001/1207