अन्तर्राष्ट्रीय लेखाकरण तथा लेखा-परीक्षा पर - आरबीआई - Reserve Bank of India
अन्तर्राष्ट्रीय लेखाकरण तथा लेखा-परीक्षा पर
अन्तर्राष्ट्रीय लेखाकरण तथा लेखा-परीक्षा पर
सलाहकार दल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की
अन्तर्राष्ट्रीय लेखाकरण तथा लेखा-परीक्षा पर सलाहकार दल ने अन्तर्राष्ट्रीय मानकों एवं कूटों पर स्थायी समिति के समक्ष आज अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सलाहकार दल के अध्यक्ष श्री वाइ.एच.मालेगाम हैं तथा इसके सदस्य एन.पी.सारडा, श्री मोहिन्दर एम. खन्ना तथा श्री टी.वी.मोहनदास पै हैं। रिपोर्ट रिज़र्व बैंक वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध है।
आपको याद होगा कि अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय मानकों तथा कूटों पर स्थायी समिति का गठन दिसम्बर 1999 में इसलिए किया गया था कि वह वैश्विक मानकों तथा कूटों का पता लगाये और उसकी गतिविधियों की निगरानी करे, भारतीय वित्तीय प्रणाली में इन मानकों की इनकी व्यावहारिकता के पहलुओं पर विचार करे तथा स्थिति की समय-समय पर समीक्षा करे और सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र में सभी संबंधित संगठनों को अपनी रिपोर्टें उपलब्ध कराये। स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ.वाइ.वी.रेड्डी, उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक हैं तथा इसके वैकल्पिक अध्यक्ष सचिव (आर्थिक कार्य), भारत सरकार हैं। इस समिति ने अलग-अलग क्षेत्रों से विशेषज्ञों को लेते हुए 10 सलाहकार दलों का गठन किया था।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2000-2001/1042