पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80806787
24 मार्च 2017
को प्रकाशित
सभी एजेंसी बैंक और आरबीआई के चुनिंदा कार्यालय 25 मार्च 2017 से 1 अप्रैल 2017 तक सभी दिनों में खुले रहेंगे
24 मार्च 2017 सभी एजेंसी बैंक और आरबीआई के चुनिंदा कार्यालय सरकारी प्राप्ति और भुगतान कार्यों की सुविधा के लिए, सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया गया है कि वे सरकारी कारोबार करने वाली अपनी सभी बैंक शाखाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी दिवसों और 1 अप्रैल 2017 को (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश सहित) खुला रखें। सरकारी कारोबार करनेवाले रिज़र्व बैंक के संबंधित विभाग भी उपरोक्त दिनों में खुले रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2564 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?