सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकारों के लेनदेन – चालू वित्तीय वर्ष (2016-17) के लिए विशेष उपाय
मार्च 27, 2017 सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकारों के लेनदेन – करदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी व्यवसाय करने वाले एजेंसी बैंकों की नामित शाखाएं और भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय अपने काउंटर 30 मार्च 2016 को शाम 6.00 बजे तक तथा 31 मार्च 2017 को रात में 8.00 बजे तक खुला रखेंगे। सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों की सुविधा प्रदान करने के क्रम में पूरे देश में विशेष समाशोधन परिचालन हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई है। केंद्रीयकृत भुगतान प्रणालियां जैसे आरटीजीएस और एनईएफटी भी विस्तारित कारोबार के घंटों के साथ इन दोनों दिनों में चालू रहेंगी। सहभागी बैंकों के लिए विस्तारित समयावधि को प्रदर्शित करते हुए संबंधित प्रणालियों के माध्यम से घोषणा संबंधी संदेश अलग से जारी किए जाएंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2583 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: