सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी- केन्द्र/ राज्य सरकारों के लेनदेन- वर्तमान वित्तीय वर्ष (2018-19) के लिए विशेष उपाय - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी- केन्द्र/ राज्य सरकारों के लेनदेन- वर्तमान वित्तीय वर्ष (2018-19) के लिए विशेष उपाय
28 मार्च 2019 सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी- केन्द्र/ राज्य सरकारों के लेनदेन- कर दाताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से, पिछले वर्षों की तरह, यह निर्णय लिया गया है कि रिज़र्व बैंक के कार्यालय और सरकारी बैंकिंग कारोबार का संचालन करने वाली एजेंसी बैंकों की सभी नामित शाखाएँ 30 मार्च 2019 को अपने काउंटर रात 8.00 बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6.00 बजे तक खुले रखेंगे; दोनों दिन इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन निर्धारित समय तक किए जा सकते हैं। सरकारी रसीदों और भुगतानों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से, देश भर में विशेष समाशोधन संचालन करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। आरटीजीएस और एनईएफटी जैसी केंद्रीकृत भुगतान प्रणालियाँ भी बढ़ाए गए कारोबार के समय तक परिचालनरत रहेंगी। सहभागी बैंकों को बढ़ाई गई समयावधि का संकेत संबंधित प्रसारण प्रणालियों के माध्यम से अलग से प्रसारित संदेश द्वारा जारी किया जाएगा। 1 अप्रैल 2019 को, जिस दिन बैंकों को अपने वार्षिक खातों को बंद करने में सक्षम बनाने के लिए छुट्टी के रूप में घोषित किया गया है, उस दिन रिज़र्व बैंक के कार्यालय कार्यरत रहेंगे, आरटीजीएस और एनईएफटी जैसी केंद्रीकृत भुगतान प्रणालियाँ उस दिन परिचालित नहीं होंगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2308 |