विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों (एफ़एलए) की वार्षिक रिपोर्टिंग -एफ़एलएआईआर वेब-पोर्टल की ओर अंतरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों (एफ़एलए) की वार्षिक रिपोर्टिंग -एफ़एलएआईआर वेब-पोर्टल की ओर अंतरण
28 जून 2019 विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों (एफ़एलए) की वार्षिक रिपोर्टिंग रिज़र्व बैंक, प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों द्वारा विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों (एफ़एलए) की ईमेल-आधारित वार्षिक रिपोर्टिंग को वेब आधारित विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों की सूचना रिपोर्टिंग (एफ़एलएआईआर) प्रणाली में बदल देगा, जो 29 जून 2019 से प्रभावी होगी। वेब-पोर्टल में इस संबंध में यूजर मैनुअल और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न भी होंगे। यह कदम उन्नत सूचना सुरक्षा नीति के अनुरूप है और इससे डेटा की गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है। संबंधित अनुदेश दिनांक 28 जून, 2019 को ए.पी.डीआईआर श्रृंखला परिपत्र संख्या 37 के द्वारा जारी किए गए हैं। एफएलए फॉर्म की ईमेल-आधारित प्रस्तुति की मौजूदा व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा। योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/3087 |