मेसर्स असित सी. मेहता फाइनेन्सीयल सर्विसेज़ लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र के आवेदन को अस्वीकार किया
04 दिसंबर 2009 मेसर्स असित सी. मेहता फाइनेन्सीयल सर्विसेज़ लिमिटेड का भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार करने के लिए मेसर्स असित सी.मेहता फाइनेन्सियल सर्विसेज़ लिमिटेड, जिसका पंजीकृत कार्यालय न्यूक्लियस हाऊस, साकी विहार रोड, अंधेरी (पूर्व), मुंबई - 400 072 है, को जारी किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है। पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद कंपनी, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं कर सकती है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/798 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: