खुले बाज़ार परिचालन - 05 मार्च 2009 को 6,000 करोड़ रुपए (अधिसूचित राशि के 50 प्रतिशत तक की खरीद के हामीदारी विकल्प के साथ) की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी आधारित खरीद
04 मार्च 2009 |
|||||||||||||||||
खुले बाज़ार परिचालन - 05 मार्च 2009 को 6,000 करोड़ रुपए |
|||||||||||||||||
भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि एक समान मूल्य पद्धति का उपयोग करते हुए मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपए (अधिसूचित राशि के 50 प्रतिशत तक की खरीद के हामीदारी विकल्प के साथ) की एक सकल राशि के लिए 05 मार्च 2009 (गुरूवार) को निम्नलिखित दिनांकित प्रतिभूतियों की खरीद की जाए। |
|||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||
इस नीलामी का आयोजन भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई, द्वारा 05 मार्च 2009 (गुरुवार) को किया जाएगा। |
|||||||||||||||||
क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय (लोक ऋण कार्यालय), फोर्ट, मुंबई-400001 तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in से प्राप्त किए गए निर्धारित फॉर्म में प्रस्ताव उसी कार्यालय में 05 मार्च 2009 को जमा किए जाएं। एनडीएस के सदस्य एनडीएस के खुला बाज़ार परिचालन (ओएमओ) मॉड्यूल का उपयोग करते हुए अपना प्रतिस्पर्धी प्रस्ताव इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में प्रस्तुत करें। सभी प्रस्ताव दोपहर 12.30 बजे प्रस्तुत किए जाएं। |
|||||||||||||||||
नीलामी के परिणाम 05 मार्च 2009 (गुरुवार) को घोषित किए जाएंगे और सफल प्रस्तावकर्ताओं को भुगतान 06 मार्च 2009 (शुक्रवार) को बैंकिंग कार्यकाल के दौरान किया जाएगा। |
|||||||||||||||||
रिज़र्व बैंक को यह अधिकार होगा कि वह यदि उचित समझे तो बिना कोई कारण बताए संपूर्णत: अथवा अंशत: रूप में किसी एक अथवा सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दे। |
|||||||||||||||||
जी.रघुराज |
|||||||||||||||||
उप महाप्रबंधक |
|||||||||||||||||
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/1431 |