सिक्कों की उपलब्धता - आरबीआई - Reserve Bank of India
80474320
16 अगस्त 2007 को प्रकाशित
सिक्कों की उपलब्धता
16 अगस्त 2007
सिक्कों की उपलब्धता
भारतीय रिज़र्व बैंक को कुछ क्षेत्रों से सिक्कों की अपर्याप्त उपलब्धता के बारे में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। रिज़र्व बैंक यह स्पष्ट करता है कि सिक्कों की कोई कमी नहीं है तथा आम जनता, दूकानें और वाणिज्यिक संस्थाएँ इसके क्षेत्रीय कार्यालयों अथवा वाणिज्यिक बैंकों की नामित शाखाओं से सिक्कों की अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती हैं।
इस संबंध में कठिनाई/समस्या होने पर आम जनता और अन्य व्यक्ति रिज़र्व बैंक के संबंधित कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।
जी. रघुराज
उप महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/245
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?