डिजिटल भुगतान विकल्पों की उपलब्धता - आरबीआई - Reserve Bank of India
डिजिटल भुगतान विकल्पों की उपलब्धता
16 मार्च 2020 डिजिटल भुगतान विकल्पों की उपलब्धता डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) का प्रयास रहा है कि अत्याधुनिक भुगतान प्रणाली की स्थापना की जाए जो प्रभावी, सुविधाजनक, कुशल, सुरक्षित और सस्ती हो। रिज़र्व बैंक आम जनता के ध्यान में यह बात लाना चाहता है कि गैर-नकद डिजिटल भुगतान विकल्प (जैसे एनईएफटी, आईएमपीएस, यूपीआई और बीबीपीएस) फंड ट्रांसफर, वस्तुओं / सेवाओं की खरीद, बिलों के भुगतान आदि की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। कोरोना वायरस महामारी रोकने के प्रयासों के संदर्भ में सामाजिक संपर्क से और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने के लिए जनता मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, कार्ड आदि जैसे ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से अपने घरों से डिजिटल भुगतान के इन साधनों का उपयोग कर सकती है और नकदी का उपयोग करने से बच सकती है क्योंकि नकद राशि भेजने या बिल का भुगतान करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने की आवश्यकता हो सकती है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2069 |