भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) के नाम पर नकली ईमेल से सतर्क रहें - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) के नाम पर नकली ईमेल से सतर्क रहें
1 जून 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) के नाम पर नकली ईमेल से सतर्क रहें भारतीय रिज़र्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि धोखाधड़ी के उद्देश्य से कुछ जाली संस्थाएं / जालसाज रिज़र्व बैंक के मेल का नकल कर रहे हैं। ऐसे अधिकांश मेल फर्जी डोमेन का उपयोग करके भेजे जाते हैं, जो भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित नहीं होते हैं, लेकिन इनमें भ्रामक समानता हो सकती हैं जिसमें RBI, RESERVEBANK, PAYMENT, आदि जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि रिज़र्व बैंक का सही मेल डोमेन "rbi.org.in" है और रिज़र्व बैंक के अधिकारियों के मेल पते "abc@rbi.org.in" प्रकार के हैं। इसलिए आम जनता के साथ-साथ वित्तीय संस्थानों के सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस तरह की जालसाजीपूर्ण गतिविधियों का संज्ञान लेने तथा उनपर कार्रवाई करने से पहले सतर्क रहें। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2434 |