एजेंसी बैंकों की शाखाएं तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय कर-भुगतान को सुविधा प्रदान करने के लिए 29, 30 और 31 मार्च 2013 को खुले रहेंगे - आरबीआई - Reserve Bank of India
80566931
25 मार्च 2013 को प्रकाशित
एजेंसी बैंकों की शाखाएं तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय कर-भुगतान को सुविधा प्रदान करने के लिए 29, 30 और 31 मार्च 2013 को खुले रहेंगे
25 मार्च 2013 एजेंसी बैंकों की शाखाएं तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय कर-भुगतान को करदाताओं को अधिक सुविधा देने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी कारोबार करने वाली एजेंसी बैंकों की सभी निर्दिष्ट शाखाएं और आरबीआई के कार्यालय सरकारी कर स्वीकार करने के लिए 29, 30 और 31 मार्च 2013 को अपने काउंटर खुले रखेंगे। सभी कर-दाताओं से अनुरोध हैं कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए अंतिम तारीख से पहले कर का विप्रेषण करें। ऑन-लाइन तथा चयनित एटीएम के माध्यम से करों के भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1606 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?