भारत सरकार के खजाना बिलों की नीलामी का कैलेंडर
28 जून 2019 भारत सरकार के खजाना बिलों की नीलामी का कैलेंडर केंद्र सरकार की नकद स्थिति की समीक्षा करने के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने, भारत सरकार के परामर्श से सितंबर 2019 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए खजाना बिल जारी करने हेतु निम्ननुसार राशियां अधिसूचित करने का निर्णय लिया है:
2. भारत सरकार की आवश्यकताओं, बाजार की स्थितियों और अन्य प्रासंगिक कारकों को ध्यान में रखते हुए, बाजार को समुचित सूचना देने के बाद खजाना बिलों की नीलामी के लिए अधिसूचित राशि और समय को संशोधित करने की अपनी सुविधा को भारतीय रिज़र्व बैंक / भारत सरकार द्वारा जारी रखा जाएगा। इस प्रकार, कैलेंडर परिस्थितियों, जिनमें बीच की अवधि में आनेवाली छुट्टियाँ शामिल हैं, की आवश्यकता नुसार परिवर्तन के अधीन रहेगा। इस तरह के परिवर्तन, यदि कोई हो, प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से सूचित किये जायेंगे। 3. खजाना बिलों की नीलामी भारत सरकार द्वारा 27 मार्च 2018 को जारी और समय-समय पर यथा संशोधित सामान्य अधिसूचना सं. एफ़.सं.4(2)-डबल्यू एवं एम/2018 के निबंधन एवं शर्तों के अधीन होगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/3086 |