मेसर्स पॉल मर्चण्ड लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया गया
29 सितंबर 2009 मेसर्स पॉल मर्चण्ड लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया गया भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार करने के लिए मेसर्स पॉल मर्चण्ड लिमिटेड जिसका पंजीकृत कार्यालय : जी.एफ. 5-6-7, डब्ल्यू.टी.सी. बाबर रोड, कनॉट सर्कस, नई दिल्ली-110001 है, को जारी किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र दिनांक 14 सितंबर 2009 को रद्द कर दिया है क्योंकि कंपनी ने स्वेच्छा से गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था के कारोबार से हटने का विकल्प चुना है। पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद कंपनी, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं कर सकती है। अजीत प्रसाद |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: